सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर छात्रा से छेड़छाड़

सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर छात्रा से छेड़छाड़,
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव निवासी छात्रा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर युवक ने उसका रिश्ता तुड़वाने की धमकी दी। उसके बाद आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव निवासी युवक ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि उसकी बहन नगर के निजी महाविद्यालय में पढ़ती है। जिसके साथ बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक कॉलेज आने-जाने के दौरान छेड़छाड़ करता है। उसकी बहन मानसिक रूप से परेशान है। बताया कि आरोपी ने उसकी बहन का सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक कर लिया। जिस पर आरोपी ने उसका रिश्ता तुड़वाने की धमकी दी।
मंगलवार को कॉलेज जाने के दौरान भी आरोपी ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की। जिसकी जानकारी मिलने पर वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गया। जहां आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जा रही है।