तेज रफ्तार मर्सिडीज़-बेंज कार में लगी आग, बाल – बाल बचे कार सवार

तेज रफ्तार
मर्सिडीज़-बेंज कार में लगी आग,
बाल – बाल बचे कार सवार
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में एक तेज रफ्तार
मर्सिडीज़-बेंज कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार सवार युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायरबिग्रेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार जगतपुरी दिल्ली निवासी मक्खन सिंह अपने साथी दिल्ली निवासी दीपक के साथ मुरादाबाद फार्म हाउस के लिए कुछ सामान खरीदने के लिए जा रहे थे। शनिवार की दोपहर बाद जैसे ही वह कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में बाईपास पर सबली कट के पास पहुंचे तो अचानक कार में आग लग गई। आग लगते ही आनन फानन में कार सवार तुंरत बाहर निकल आए। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धू-धू कर आग लगने लगी।
मौके से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहन रोक लिए और काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। पुलिस और दमकल केंद्र पर आग लगने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
चीफ फायर आफिसर मनु शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शोर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।