सैकड़ो मयूरी व रिक्शा चालकों ने निकाली विशाल तिरंगा रैली, भाजपा नेताओं ने झंडी दिखाकर मयूरी रैली का शुभारंभ
हापुड़। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश के द्वारा 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक चलाए जा रहे 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत चौथे दिन सैकड़ो मयूरी व रिक्शा चालकों की विशाल तिरंगा रैली निकलवा कर लोगों को हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया।
. रैली को हरी झंडी भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ के जिला महामंत्री श्यामेन्दर त्यागी व सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने संयुक्त रूप से भाजपा के जिला कार्यालय से दिखाकर रवाना किया। सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर व जिलाधिकारी हापुड श्रीमती मेधा रूपम , मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रेरणा सिंह आईएएस व जिला अध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा के कुशल नेतृत्व में पूरे जनपद में हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा लगाने का अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, उनके मार्गदर्शन में सोसाइटी भी प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के आयोजन कर लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रही है। सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डॉक्टर दिलशाद अली ने बताया कि अब तक सोसाइटी के द्वारा लगभग 2000 झंडे वितरण किए जा चुके हैं और 17 अगस्त तक और भी झंडे वितरण किए जाने हैं। इस मौके पर जिला महामंत्री श्यामेन्दर त्यागी, सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी, निरीक्षक अमित कुमार, उप निरीक्षक राजवीर सिंह, सुनीता, सुभाष चंद भारद्वाज, मो साहिल समीर ,मो जुबेर, असद, जुनेद, मो अहमद, अकरम अब्बासी, डॉ आमिर, डॉ शहनवाज, फरदीन आदि सैकड़ों सम्मानित व्यक्ति व मयूरी चालक उपस्थित रहे।
6 Comments