सीडीओ ने किया विकास भवन का निरीक्षण,11 अधिकारियों सहित 43 कर्मचारी मिलें गायब, नोटिस जारी

हापुड़।

आचार संहिता खत्म होते ही सीडीओ ने मंगलवार को विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया, जिससे 11 अधिकारियों सहित 43 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ ने उन्हें नोटिस जारी
कर स्पष्टीकरण मांगा है।

मंगलवार सुबह दस बजे को सीडीओ अभिषेक वर्मा ने विकास भवन पहुंचे , जहां उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का अौचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 11 अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी , सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता , जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी , जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम , अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग , उपायुक्त, उद्योग , सहायक अभियन्ता, लघु सिचाई , जिला युवा कल्याण अधिकारी व 43 कर्मचारी गायब मिलें।

सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा है।

Exit mobile version