हापुड़। नगर के किडजी स्कूल पहुंच सीओ सिटी वैभव पांड़़े ने नन्हे नन्हें बच्चों से राखी बंधवाई और उन्हें गिफ्ट दिए,तो बच्चें भी गिफ्ट पाकर झूम उठें।
जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन त्यौहार के बीच सीओ सिटी वैभव पांड़ें फ्री गंज रोड़ स्थित किडजी स्कूल पहुंचे। टीचर्स व बच्चों से मिलकर बातें की और उन्हें रक्षाबंधन की बंधाईयां दी।
सीओ सिटी वैभव पांड़ें ने बच्चों से राखी बंधवाई और उन्हें गिफ्ट दिए। इस मौकें पर मनोज सिंघल,शंशाक व स्कूल का स्टाफ मौजूद था।
स्कूल में बच्चों के हाथों से राखी उतरवाने की आरोपी शिक्षिका को स्कूल प्रशासन ने किया संस्पेड़, मांगी माफी हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। थाना देहात क्षेत्र के एक मिशनरी स्कूल में शिक्षिका द्वारा बच्चों की कलाई में बंधी राखियों को खुलवाकर कूड़ेदान में फिंकवानें के मामलें में डीएम द्वारा गठित…
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। हापुड़ जनपद अधिकांश लोगों ने रक्षा बंधन पर्वहर्षोंल्लास के साथ मनाया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाका वचन लिया। वहीं भाईयों ने बहनों को गिफ्ट देकर खुश किया। इसके अलावाजमकर पतंगबाजी हुई। मिठाईयों की अच्छी बिक्री होने से मिठाई विक्रेता खुशनजर आए। इधर,…
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। हापुड़ जनपद अधिकांश लोगों ने रक्षा बंधन पर्वहर्षोंल्लास के साथ मनाया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाका वचन लिया। वहीं भाईयों ने बहनों को गिफ्ट देकर खुश किया। इसके अलावाजमकर पतंगबाजी हुई। मिठाईयों की अच्छी बिक्री होने से मिठाई विक्रेता खुशनजर आए। इधर,…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
11 Comments