News
सीओ सिटी का केक काटकर मनाया जन्मदिन,भेंट की शिव परिवार की तस्वीर
हापुड़। गुरुवार को सीओ सिटी वैभव पांड़ें का जन्मदिन उनके कार्यालय पर केक काटकर मनाया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक ( सीओ) हापुड सदर एस एन वैभव पांडे के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर व शिव परिवार की प्रतिमा भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस मौकें पर नीरज त्यागी ,अजय सुन्दर नारायण सिंह त्यागी ( बंटी) असौड़ा हाऊस वाले, गिरिश त्यागी फायर वाले, दादरी नरेश अरविंद त्यागी , आरव त्यागी (यश) आदि मौजूद थे।
9 Comments