News
सीएम योगी की जनसभा के चलते युवा भाकियू नेता एकलव्य सहारा को पुलिस ने किया घर में ही नजरबंद
हापुड़(अमित मुन्ना)।
पिलखुवा में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा के चलते युवा भाकियू नेता एकलव्य को पुलिस ने नजरबंद कर घर पर पुलिस बैठा दी।
जानकारी के अनुसार भाकियू नेता राकेश टिकैट के साथ किसान आंदोलन में.बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेनें वालें युवा भाकियू नेता एकलव्य सहारा को सीएम योगी की जनसभा के मद्देनजर घर में ही नजरबंद कर दिया।
4 Comments