सिम्भावली में छात्र की हुई मौत के बाद जागा परिवहन विभाग,गन्ना धुलाई सहित 22 वाहनों के काटे चालान,मिलों को दी चेतावनी
हापुड़। सिम्भावली क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर तिरंगा यात्रा के दौरान ओवरलोडेड गन्ना ट्रक पलटनें से हुई छात्रा की मौत के बाद जागते हुए परिवहन विभाग ने एडीएम के निर्देश पर जनपद में अभियान चलाते हुए गन्ना धुलाई सहित 22 वाहनों के काटे चालान काटते हुए जनपद की दोनों शुगर मिलों को नियमों से वाहन चलवानें की चेतावनी दी हैं।
एआरटीओ प्रवीण कुमार व पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाकर शरीफाबाद में गन्ना बुलाई में लगे 4 वाहनों का
ओवरहाईट / ओवरलोड तथा अपूर्ण प्रपत्रों के अभियोग में चालान किया गया, उक्त के अतिरिक्त सिम्भावली, बाबूगढ़ व ततारपुर आदि स्थानों पर गन्ना दुलाई में प्रयुक्त होने वाली वाहनों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी । प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान अपूर्ण प्रपत्रों / ओवरहाईट / ओवरलोड/रिपलेक्टिव टेप न
लगे होने एवं बॉडी से गन्ना बाहर होने व अन्य अभियोगों में 9 वाहनों का चालान किया गया, इस प्रकार गन्ना दुलाई में प्रयुक्त होने वाले कुल 13 वाहनों का चालान प्रवर्तन कार्यवाही
के दौरान किया गया।
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जनपद के दोनों चीनी मिल प्रबन्धकों को पुनः पत्र जारी कर गन्ना। बुलाई में प्रयुक्त होने वाली वाहनों के संदर्भ में इस कार्यालय द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। दोनों चीनी मिल प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि भविष्य में गन्ना दुलाई में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के प्रपन्न पूर्ण/वैध होने तथा माननीय एन०जी०टी० के मानक के
अनुरूप होने पर ही उन्हें गन्ना ढुलाई की अनुमति प्रदान की जाये ।