सिद्धार्थ गौतम ने सूक्ष्म चित्रकारी बनाकर क्रांतिकारी राजगुरु को दी श्रद्धांजलि
हापुड़ ।जनपद में शिवराम राजगुरु की 90वीं पुण्यतिथि पर छोटे आर्टिस्ट सिद्धार्थ गौतम ने पेपर पर सूक्ष्म चित्रकारी बनाकर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। आर्टिस्ट सिद्धार्थ गौतम ने अभी 2021 में श्री सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज हापुड़ से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। सिद्धार्थ गौतम पुत्र सतीश कुमार गौतम व पौत्र सिंह बौद्ध एक महान समाज सुधारक थे और उन्होंने अपने ज्ञान से समाज सुधारक के रूप में विशेष भूमिका निभाई।
आर्टिस्ट सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि शिवराम राजगुरु जी की महान क्रांतिकारियों में विशेष भूमिका रही है। राजगुरु एक अच्छे निशानेबाज थे। सांडर्स का वध करने के लिए इन्होंने आजाद भगत सिंह और सुखदेव का पूरा साथ दिया और 23 मार्च 1931 को भगत सिंह और सुखदेव के साथ लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी के तख्ते पर झूल कर हिंदुस्तान के महान शहीदों की सूची में अहम रूप में अपना नाम दर्ज करा दिया।
9 Comments