fbpx
NewsPilkhuwaUttar Pradesh

सिक्योरिटी गार्ड हत्याकांड: दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बैट्री, तांबे का तार, छोटा हाथी बरामद

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र जनपद की  पुलिस ने क्षेत्र में दस दिन पूर्व हुई सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर फैक्ट्री में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर धौलाना रोड से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। क्या है मामला

आपको बता दें दस दिन पूर्व पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी से सिखेड़ा गांव के लिए जाने वाले रास्ते के रजवाहे पर स्थित एक बंद इलेक्ट्रॉनिक की फैक्ट्री पर देर रात बदमाशों ने गार्डों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस बंद पड़ी फैक्ट्री पर बैंक का लोन था, जो काफी समय से बंद पड़ी थी। लोन जमा न करने की स्थिति में यह फैक्ट्री बैंक की कस्टडी में थी। इसी फैक्ट्री पर बैंक द्वारा एक सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा दो लोग सुखदेव व सतेंद्र गार्ड की नौकरी करते थे। जब बदमाश फैक्ट्री में घुसे तो बदमाशों ने इन दोनों ही गार्डो के साथ मारपीट की ओर दोनो को ही बांधकर इनके मुंह में कपड़ा ठूंस कर इन्हें गार्ड रूम में डाल दिया। जिसके बाद आरोपी फैक्ट्री से काॅपर वायर आदि सामान लूट कर फरार हो गए थे। बदमाशों के जाने के बाद गार्ड सुखदेव ने अपने आप को किसी तरह से बंधन मुक्त किया और सतेंद्र को भी खोला तब तक सत्येंद्र की जान जा चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक गार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई थी।

यह है गिरफ्तार आरोपी

मोहल्ला मेवाती थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर निवासी नासिर, मोहल्ला मिर्जापुर थाना विजय नगर गाजियाबाद निवासी आविद हैं।

यह किया गया बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह बैटरी, दस किलोग्राम तांबे का तार, घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी बरामद किया है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page