हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में साइबर ठगों ने मोबाइल एप डाउनलोड करने के नाम पर युवती के खाते से 20 हजार रुपए उड़ा दिए।
गढ़ के गांव निवासी रश्मि ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका गांव के बैंक में खाता है। जिससे वह अक्सर लेनदेन करती है। दो दिन पहले उसके मोबाइल पर एक युवक का फोन आया। जिसने ऑनलाइन भुगतान के लिए एक एप से उसका बैंक खाता जोड़ने की बात कही। युवक की बातों में आकर उसने आरोपी को ओटीपी भी बता दिया। जिसके बाद उसके बैंक खाते से 20 हजार रुपये की नकदी निकल गई। जिसका मैसेज आने पर उसे इसकी जानकारी हुई। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।