News
साइबर ठग ने खातें से उड़ाए 54 हजार रुपए, पुलिस ने करवाएं वापस
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र निवासी एक युवक से साइबर ठग द्वारा खायें से 54 हजार रुपए उड़ानें के मामले में पुलिस ने पीड़ित कघ धनराशि वापस करवाईं।
हाफिजपुर के
ग्राम नान निवासी अंशुल भारद्वाज के ऑनलाइन वर्क करते समय उनके केनरा बैंक के खाते से 54 हजार रुपए गायब हो गए थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मामले में पीड़ित अंशुल भारद्वाज 54 हजार रुपए रूपये उसके खाते मे वापस क्रेडिट करावा दिए।