साइबर ठगों ने सिंभावली मिल की मालकिन गुरसिमरन कौर की फोटो लगी फर्जी ईमेल आईडी भेज किया ठगी का प्रयास
हापुड़।
साइबर ठगों ने सिंभावली चीनी मिल मालिक की फर्जी ईमेल आईडी बना ली आरोपी ने आईडी से मिल के अधिकारियों को मेल भेजकर व्हाट्सएप नंबरों की सूची मांगी गई, जिसका पता चलने पर चीनी मिल के आईटी प्रबंधक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सिंभावली चीनी मिल के आईटी विभाग के प्रबंधक बिंटू कुमार ने थाने तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि 24 जुलाई की सुबह एक अज्ञात ईमेल से चीनी मिल की आईडी पर एक मेल आया। जिस पर चीनी मिल मालिक गुरसिमरन कौर का फोटो और नाम लिखा हुआ था। ईमेल के माध्यम से साइबर अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी ने मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों के व्हॉट्सएप नंबरों की सूची मांगी गई है। ई- मेल को देखकर संदेह हुआ और मिल
अधिकारियों से वार्ता कर पता चला कि मिल मालिक की इस तरह कोई ईमेल आईडी नहीं है। जिसके बाद आईटी प्रबंधक ने वेबसाइट हैक होने का संदेह जताया। कोई जालसाज इसका गलत उपयोग न करे, इसलिए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर संजय पांडे का कहना है कि तहरीर साइबर क्राइम टीम को भेजी गई है. मामले में जांच शुरु कर दी गई है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।