News
साइबर ठगों ने लिंक भेजकर खाते से उड़ाए 4.04 लाख रुपये

साइबर ठगों ने लिंक भेजकर खाते से उड़ाए 4.04 लाख रुपये
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र निवासी एक युवक के मोबाइल पर लिंक भेजकर साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 4.04 लाख रुपये उड़ा दिए।
सिंभावली के गांव खुडलिया निवासी पवन कुमार ने बताया कि उनका खाता सिंभावली में स्थित एक बैंक शाखा में है। 23 नवंबर को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करने पर ओटीपी मांगा गया। उन्होंने संदेश में आया ओटीपी भर दिया। ओटीपी डालने के बाद दो बार में उनके बैंक खाते से चार लाख चार हजार रुपये की रकम साइबर ठग ने निकला ली।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।