साइबर ठगों ने लालच देकर कलेक्टर गंज के युवक सहित दो से की लाखों रूपए की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के मौहल्ला कलेक्टर गंज के युवक सहित दो युवकों से साइबर ठगों ने मौटे मुनाफा का लालच देकर
16.33 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के कलक्टर गंज निवासी रवि चोपड़ा ने बताया कि सात जून 2023 को उसके टेलीग्राम अकाउंट पर एक नंबर से मेसेज आया था। मेसेज दिया माथुर नामक महिला ने भेजा था। उसने आनलाइन व्यापार कराने का झांसा देकर अपनी बातों में फंसा लिया। झांसे में आकर उसने अपने बैंक खाते में 16 लाख तीन हजार 627 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद आरोपियों ने उनसे संपर्क बंद कर दिया।
उधर हापुड़ निवासी पीड़ित शोभित सिंघल ने बताया कि 23 अप्रैल 2023 को उसके पास टेलीग्राम पर एक मेसेज आया। हरीश मनाद नामक के व्यक्ति ने मेसेज में बताया कि वह एक नामचीन कंपनी का कर्मचारी है। उनकी कंपनी में रुपये लगाकर कुछ समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित ने उसके बैंक खाते में 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए धनराशि खाते में जाने के बाद उसने जवाब देना बंद कर दिया।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि मामलों में साइबर टीम से जांच करवाई जा रही है।