साइबर ठगों ने युवती के झूठे अपहरण में शिक्षक बेटे के शामिल होनें की बात कहकर की एक लाख रुपए की ठगी

साइबर ठगों ने युवती के झूठे अपहरण में शिक्षक बेटे के शामिल होनें की बात कहकर की एक लाख रुपए की ठगी

, हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने उनके शिक्षक बेटे पर युवती के अपहरण में शामिल होनें की बात कहकर एक लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ क्षेत्र निवासी राजकुमार का बेटा
सचिन सागर आंध्र प्रदेश के हुकमपेटा में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।

पीड़ित ने बताया कि साइबर ठगों ने फोन पर उन्हें बताया कि उनके बेटे सचिन ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक लड़की का अपहरण कर लिया है। अगर बेटे को जेल नहीं भिजवाना चाहते हो तो उसेक खाते में दो लाख रुपये डाल दो। इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित परेशान हो गया। इस दौरान आरोपी ने किसी अन्य से कोई बात नहीं करने दी और पीड़ित को झांसे में लेकर एक लाख रुपये ले लिए।

पैसा भेजने के बाद आरोपी को फिर कोई कॉल नहीं आई। पीड़ित ने पुत्र से बातचीत की तो पता चला कि वह सुरक्षित है और एसा कुछ मामला नहीं हुआ। जिस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ और थाना साइबर क्राइम पुलिस को सूचना दी।

थाना साइबर थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version