साइबर ठगों ने मोबाइल टावर के नाम पर की 4.5 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

साइबर ठगों ने मोबाइल टावर के नाम पर की 4.5 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी एक किसान से साइबर ठगों ने उसके प्लाट में मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर 4.5 लाख रुपए की ठगी कर ली । पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहादुरगढ़ के गांव आलमनगर निवासी किसान अवनीश कुमार ने बताया कि आठ अगस्त को उनके मोबाइल पर अनजान व्यक्ति की कॉल आई। आरोपी ने खुद को मोबाइल कंपनी के लिए टॉवर लगाने वाली संस्था का अधिकारी बताया। आरोपी ने उससे 500 गज के प्लॉट में टावर लगाने की बात कही। वह उसकी बातों में आ गया और अलग अलग समय में करीब 4.5 लाख रुपये आरोपी के बताए गए नंबरों पर ऑनलाइन माध्यम से भेज दिए। जब उन्होंने आरोपी से बात करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल नंबर बंद आने लगा।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।