News
साइबर ठगों ने महिला के खाते से उड़ाए 1.22 लाख रुपए, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक महिला से
ओटीपी लेकर उनके खाते से चार बार में 1.22 लाख रुपए उड़ा दिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पिलखुवा के मोहल्ला मंडी निवासी अलका महेश्वरी ने बताया है कि उसका बैंक खाता सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पिलखुवा में है, शातिरों ने 31 मार्च 2023
से एक जनवरी 2024 की रात अपरिचित से कॉल कर और गलती से ओटीपी की जानकारी लेकर चार बार में 4998, 10000, 99867 और 7100 रुपये निकाल लिए है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।