News
साइबर ठगों ने बहन बनकर भाई से एक लाख रुपए ठगें
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक महिला के भाई से बहन बनकर एक लाख रुपए की ठगी कर ली।
पिलखुवा के शैलेष फार्म निवासी महिला शिखा रानी ने बताया कि किसी साइबर ठग ने उसका मोबाइल हैक कर कानपुर में रह रहे भाई को फोन कर रुपयों की आवश्यकता होने की बात कहते हुए एक लाख रुपये हड़प लिए। बहन को बाद में फोन पर भाई ने रुपये डालने की बात बताई।
कार्यवाहक थाना प्रभारी बनी सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर साइबर सेल को भेज दी गई है।