साइबर ठगों ने पर्ची भेज किसान के खातें से की 2.80 लाख रुपये की ठगी
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी एक व्यक्ति से उसका भाई बताकर साइबर ठगों ने 2.80 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने तीन आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव निवासी नरवीर सिंह ने बताया कि उसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आई। आरोपी ने उससे कहा कि वह उसका भाई बोल रहा है और उसके खाते में पैसे भेज रहा है।
आरोपी ने उसके खाते में सात लाख रुपये भेजने की बात कही और उसे एक रसीद भी भेजी। आरोपी ने फोन कर बताया कि उसके खाते में रुपये पहुंच गए हैं।
इसके बाद उसके पास एक कॉल और आई, कॉल करने वाले व्यक्ति ने रुपये किसने भेजे और रुपये भेजने वाला व्यक्ति उसका क्या लगता है पूछा। इसके बाद आरोपी ने उससे दो लाख रुपये की मांग की। इस पर उसने दो लाख रुपये आरोपी के दो अलग-अलग बैंक खातों में एनईएफटी के माध्यम से भेज दिए। आरोपी के कहने पर उसने खाते में 80 हजार रुपये की और जमा करा दिए। इसके बाद वह बैंक पहुंचा और सात लाख रुपये खाते में आने की जानकारी की। लेकिन कर्मचारियों ने बताया कि खाते में कोई रकम नहीं आई है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।