साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 43 हजार रुपए
साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 43 हजार रुपए
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक किसान के खाते से चोरों ने 43 हजार पांच सौ रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
सिंभावली के गांव रतूपुरा निवासी आले नबी ने बताया कि उनका खाता सिंभावली में स्थित बैंक शाखा में है। तीन दिन पूर्व उनके मोबाइल पर खाते से 43 हजार पांच सौ रुपये कटने का संदेश आया। संदेश देखकर उनके होश उड़ गए। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने अपने खाते से कोई लेन-देन नहीं किया, इसके अलावा किसी लिंक अथवा संदेश का भी जवाब नहीं दिया। इसके बावजूद भी खाते से रकम निकाल ली गई। किसी व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से पैसे निकाले हैं।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।