हापुड़।
जनपदीय साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन फॉड ठगी कर खातों से निकलने वाले 10.30 लाख रुपए रूपये वापस कराकर 24 पीड़ित पीड़िताओं के चेहरे पर मुस्कान लौटाई।
जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा विभिन्न बैंको/पेमेन्ट गेटवे / मर्चेन्ट से सम्पर्क कर विगत माह जनवरी से माह मई तक साइबर ठगी के पीडित हुए 24 व्यक्तियों के 10,30,317 /- रूपये वापस कराये गये हैं।
पीड़ित / पीड़िताओं की धनराशि वापस होने पर उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय व साइबर सेल टीम का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि माह जनवरी – 2023 से माह मई तक साइबर ठगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से 24 पीड़ितों के साथ की गई ऑनलाइन ठगी में करीब 10, 30, 317 /- रूपये वापस करवाएं।