News
सांड़ की टक्कर से बाईकसवार की मौत
हापुड़। थाना गढ़ क्षेत्र में बाईकसवार एक माली को सांड़ ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। मेरठ में उपचार के दौरान माली की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव ढोलपुर निवासी दयाचंद (45) ब्रजघाट में वन विभाग के दफ्तर में माली का कार्य करता था। देर शाम ड्यूटी करने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह पलवाड़ा रोड पर पहुंचा तो सांड़ ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे माली घायल हो गया। गंभीर हालत में माली को मेरठ रैफर किया गया ,जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
7 Comments