सांसद ,विधायक, चेयरमेन ने किया स्वास्थ केन ्द्रों का निरीक्षण, अधिकारियों से ली जानकारी
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मंगलवार को सांसद ,विधायक व चेयरमेन ने संयुक्त रूप
से स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की और जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने आज ग्राम भटियाना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित फार्मासिस्ट ने बताया कि केंद्र प्रभारी डॉ धीरज सिंह आज किसी आवश्यक कार्य से बाहर गए हुए हैं इस कारण आज स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं है। दोनो जनप्रतिनिधियों ने उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहे वैक्सीनशन के बारे में ग्रामीणों से भी जानकारी प्राप्त की तथा उनसे आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनशन कराएं।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है तथा इसके लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास कर रही है।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल आढ़ती ने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रेखा शर्मा व उप-मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण शर्मा के साथ बैठक कर हापुड़ विधानसभा में स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने व वर्तमान में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के संबंध में चर्चा की।
इस दौरान हापुड़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल, राजीव अग्रवाल, प्रवीण सेठी, हापुड़ देहात मंडल उपाध्यक्ष श्रवण तोमर, अमित शिशौदिया, संजीव तोमर, प्रेमपाल, रामअवतार, हापुड़ दक्षिण मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सिंहल, डॉ जाकिर हुसैन, शलभ गर्ग, आबिद नबी एडवोकेट, इन्द्रजीत भुर्जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
5 Comments