सांसद ,विधायक,बीएसए ने किया शिवा पाठशाला का भूमिपूजन, रखी नींव,सरकार बेसिक शिक्षा के लिए गंभीर, शिक्षण के लिए चला रही हैं अनेक योजना -सांसद राजेन्द्र अग्रवाल
हापुड़। नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में शनिवार को सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती,बीएसए अर्चना गुप्ता ने भूमिपूजन करते हुए स्कूल की एक छात्रा के साथ नींव रखी।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र व यूपी सरकारें प्राथमिक शिक्षा के प्रति काफी गंभीर व संवेदनशील हैं। सरकार ने अनेक योजनाओं के माध्यम से शिक्षा को मजबूत करनें का कार्य किया हैं। यूपी में शत प्रतिशत साक्षरता हो,इसके लिए सरकार प्रत्यनशील हैं।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि अभिभावकों को प्रत्येक बच्चें को शिक्षा के लिए स्कूल भेजना चाहिए। शिक्षा से ही समाज,परिवार व देश उन्नति कर सकता हैं।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने कहा कि सरकार बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा,ड्रेस,बैंग,जूते मौचें व अन्य चीजें वितरित कर रही हैं तथा बच्चों को शिक्षित करनें के लिए एप के माध्यम से अनेक कोर्स चला रखें हैं।हमारे शिक्षक पूरी तरह से बच्चों की पढ़ाई के लिए समर्पित हैं ।
नगर शिक्षाधिकारी मौ. राशिद व प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद शिवा पाठशाला के बच्चों ने शिक्षा प्राप्त कर अन्य विघालयों में भी नाम रोशन कर रहे हैं। सरकार और अधिकारियों के सहयोग व संरक्षण से ही शिवा प्राथमिक पाठशाला की बिल्डिंग का पुनःनिर्माण शुरू हो सका हैं।
इस मौकें पर भाजपा के जिला महामंत्री पुनीत गोयल,राजीव अग्रवाल, सभासद शशि मुंजाल,कपिल, मूलचंद त्यागी,हर्ष अग्रवाल आदि मौजूद थे।
5 Comments