सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने 76-सी पर की रेलमंत्री से रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग , मिला आश्वासन
हापुड़। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से उनके रेल भवन स्थित कार्यालय में भेंट की तथा हापुड़ के ग्राम श्यामनगर को जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग सं. 76-सी पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री से कहा कि दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग पर पिलखुवा व हापुड़ के मध्य ग्राम श्यामनगर को जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग सं. 76-सी पर फाटक बना हुआ है। बड़ी संख्या में ट्रेनों के आवागमन के कारण यह रेलमार्ग अत्यन्त व्यस्त रहता है तथा इस कारण यहां फाटक काफी समय के लिए बन्द हो जाता है। परिणामस्वरूप श्यामनगर तथा निकटवर्ती ग्रामों के नागरिकों को विशेषकर किसी आपात स्थिति में आने-जाने में अत्यधिक कठिनाई होती है।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि नागरिकों को हो रही इस कठिनाई को दूर करने हेतू इस स्थान पर रेलवे ओवर ब्रिज बनवाने की कृपा करें।