fbpx
ATMS College of Education
News

सस्ती जमीन के बदलें नौकरी, प्रदूषण मुक्त वातावरण, विकास का वायदा पूरा ना होनें पर सैकड़ों ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञॉपन

हापुड़ (अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)। धौलाना तहसील में यूपीएसआईडीसी द्वारा किसानों की जमीन सस्ती में खरीदनें के बदलें नौकरी, प्रदूषण मुक्त वातावरण ,विकास का वायदा पूरा ना होनें पर बुद्धवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया और डीएम को ज्ञॉपन सौंपतें हुए कार्यवाही की मांग की।

बुद्धवार को भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक के वरिष्ठ पदाधिकारी मास्टर मनोज नागर व ज़िलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में कलेक्टरेट में धरना प्रदर्शन व ज्ञापन दिया। मास्टर मनेोज नागर ने बताया कि गुलावठी रोड उदयरामपुर , नंगला हंसनपुर , खिचरा, देहरा आदि गाँवों की ज़मीन युपीएसआईडीसी द्वारा ज़बरदस्ती मात्र 8 रूपये वर्ग मीटर द्वारा ली गई थी

उस समय ये तय हुआ था इन गाँवों के विकास व रोज़गार की ज़िम्मेदारी उनकी होगी लेकिन वो सब बातें हवा हवाई हो गई ना तो आज तक वहाँ कोई विकास किया गया ना वहाँ के लोगों को जो वहाँ फ़ैक्ट्री आबाद हुई है वो रोज़गार दे रही वहाँ पर बहार से लोगों को नोकरी दी जा रही हैं प्रदूषण का बुरा हाल है उन्हीं से परेशान होकर आज मजुबुरन ज़िलाधिकारी महोदया से मिले ओर ज्ञापन दिया ।

ज्ञॉपन में कहा गया कि यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में मून कोको कोला कंपनी में प्रभावित गांव के लोगों को रोजगार दिया जाएं, यूपीएसआईडीसी की जो कारखाने हैं उनके द्वारा दूषित पानी की उचित व्यवस्था की जाए जिससे किसानों की फसल को नुकसान ना हो सके, वायु प्रदूषण द्वारा क्षेत्र में विभिन्न बीमारियां उत्पन्न हो गई है कैंसर हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारियां क्षेत्र में फैल रही हैं

अतः वायु प्रदूषण पर रोक लगाई जानी चाहिए, कुछ कंपनियों द्वारा अवैध जल दोहन किया जा रहा है तथा दूषित जल को बोरिंग द्वारा नीचे वाटर लेवल पर डाल दिया जा रहा है इस पर रोक लगाई जाए, मून कोको कोला कंपनी द्वारा हसनपुर नाले का जबरदस्ती प्रयोग किया जा रहा है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है कंपनी द्वारा इस नाले का प्रयोग को तुरंत रोका जाए, कंपनियों के सीएसआर फंड द्वारा प्रभावित गांव में विकास कार्य कराए जाएं।

ग्रामीणों ने समस्याओं का समाधान वार्ता के माध्यम से दो सप्ताह के अंदर ना होनें पर मून कोको कोला कंपनी के गेट पर धरना व आंदोलन की चेतावनी दी है.

इस मौकें पर राजपाल प्रधान, राजकुमार नागर, महासेय टीकम नागर अध्यक्ष ग्रामीण विकास मंच, सुरेन्द्र चौहान, रवि भाटी प्रदेश सचिव युवा, राजेंद्र गुर्जर, राजबीर भाटी, रूपराम सिंह, जितेंद्र नागर, मोनिका तेवतिया ज़िलाध्यक्ष हापुड़ महिला मोर्चा, पूनम त्यागी ज़िला प्रभारी. अमित बैसला ब्लॉक अध्यक्ष हापुड़ सतते गुर्जर, नितेश कसाना, संजय त्यागी चोधरी, अमरेश तयागी, यशपाल सिंह, अर्पण तेवतिया, अरुण त्यागी, मोनू त्यागी, देवेश चौहान, बबली गुर्जर, बितर महेन्द्र त्यागी, आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page