सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने लूटी मयूरी , सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बदमाशों ने एक मयूरी बुक कर बाबूगढ़ क्षेत्र में ले जाकर मयूरी लूटकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर के स्याना निवासी विपिन कुमार मयूरी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है | वह बीबीनगर से कुचेसर चोपला तक मयूरी चलाता है | शुक्रवार की शाम बीबीनगर से दो युवक कुचेसर चोपला जाने के लिए मयूरी को 200 रु में बुक किया | मयूरी लेकर वह दोनो को कुचेसर चोपला की तरफ चल दिये | बाबूगढ़ थानां क्षेत्र पर आने पर मयूरी चालक ने अपनी मयूरी उनको चलाने के लिए दे दी | रसूलपुर नहर के पास पहुँचने पर वह दोनो उसी समय मयूरी को लेकर फरार हो गए | पीड़ित मयूरी चालक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी । बाबूगढ़ पुलिस ने आसपास रास्तो में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकली जिसमे वह मयूरी को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं ।