सर्राफ के यहां हुई चोरी का हुआ पर्दाफाश ,लाखों रूपये के सोनें चांदी के जेवरात सहित दो बदमाश गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना हापुड देहात पुलिस व एसओजी टीम ने ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किए लाखों रूपये के सोनें चांदी के जेवरात , बिना नम्बर बाइक एवं अवैध तंमचा बरामद किया।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गत् 10 जनवरी 21 की रात्रि में भीमनगर थाना हापुड देहात में स्थित ऋतु ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की घटना हुई थी।
थाना हापुड देहात पुलिस प्रभारी उत्तम सिंह राठौर व एसओजी टीम ने ज्वैलर्स के घर में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए शातिर गढ़ रोड राम मंदिर के पास से चोर बिरजू पुत्र बनी सिहं व राजीव पुत्र रामफल निवासी ग्राम मदापुर थाना पिलखुवा को गिरफ्तार कर लाखों के जेवरात एक जोडी हथफूल, 02 चैन, 03 जोडी बच्चा पायल, 12 पैरों की चुटकी सम्बन्धित 3. एक जोडी हजारा पायल, एक पीस डी पायल, एक जोडी भारी पायल, एक चोटी, दो परीबन्द, एक भारी तगडी, दो गले के हार, चार तगडी, दो गले के हमेल आदि सभी सफेद धातु के बरामद किए।
6 Comments