सर्राफा व्यापारी से ऑनलाइन ठगी के माध्यम से 95 हजार की ठगी

हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में साइबर ठगों ने सर्राफा व्यापारी से
परिचित बताकर 95 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी हैं।

जानकारी के अनुसार गढ़ निवासी पवन कुमार जैन की बाजार में सर्राफा की दुकान करते हैं। उनका एक परिचित से पुराने समय से लेनदेन है। 19 मार्च को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई और परिचित बताकर उसने 95 हजार रुपये की ऑनलाइन पेटीएम के माध्यम से पैसों की मांग की।
इस दौरान पीडि़त उसकी बातों में आ गया। ऑनलाइन ठगों को परिचित समझकर एक बार में 50 हजार और दूसरे बार में 45 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगी का एहसास होते ही पुलिस ने तहरीर दी हैं।

थाना प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि तहरीर पर जांच की जा रही हैं।

Exit mobile version