सर्राफा कारोबारी के 10 लाख रूपयें लेकर फरार हुए ड्राइवर का एक सप्ताह बाद भी नहीं लगा कोई सुराग ,सर्राफों ने मेरठ एसएसपी से की बरामद करवानें की मांग
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी सर्राफा कारोबारी के ड्राइवर शादी की खरीददारी के दौरान कार में रखें 10 लाख रूपयें लेकर फरार होनें के मामलें में मेरठ पुलिस एक सप्ताह बाद भी ड्राइवर का पता नहीं लगा सकी है। सोमवार रात थाना लालकुर्ती पुलिस ने हापुड़ आकर ड्राइवर की तलाश की।हापुड़ के सर्राफा कारोबारियों ने मेरठ एस एसपी से ड्राइवर की गिरफ्तारी व रकम बरामद करनें की मांग की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ की श्रीनगर निवासी कुश गोयल का हापुड़ के सर्राफा बाजार में जेवरात का कारोबार है।
पीड़ित कुश गोयल ने बताया कि अगलें माह उनके परिवार में शादी हैं,जिसके लिए खरीददारी करनें व डॉक्टर को दिखानें अपने परिवार व ड्राइवर हापुड़ के तगासराए निवासी रविसहाय को लेकर मेरठ गए थे।
उन्होंने बताया कि मेरठ के छिपीटैंक क्षेत्र में एक डाक्टर को दिखानें वे परिवार सहित डॉक्टर के चले गए और ड्राइवर के हवालें रूपयें कर दिए थे,जब वे वापस आए थे,तो गाड़ी से ड्राइवर गायब था और उसका मोबाइल भी बंद था। ड्राइवर रवि 10 लाख रूपयें लेकर फरार हो गया था, जिसे काफी तलाश किया, परन्तु उसका आज तक कोई पता नहीं चल सका है।
उधर हापुड़ के सर्राफा कारोबारियों ने मेरठ एस एसपी से ड्राइवर की गिरफ्तारी व रकम बरामद करनें की मांग की।
5 Comments