News
सराहनीय प्रयास: देहात पुलिस ने लापता हुए मासूम को बरामद कर परिजनों से मिलवाया
हापुड़।
ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने रास्ता भटक कर थाना क्षेत्र में रोते बिलखते घूम रहे मासूम बच्चे को अथक प्रयास के बाद उसके परिजनों से मिलाया।
थाना हापुड़ देहात पुलिस को गस्त के दौरान थाना क्षेत्र ग्राम लोधीपुर के पास से एक मासूम बच्चा (6 वर्ष) रोता-बिलखता हुआ मिला, जिससे परिजनों के बारे में जानकारी करनी चाही तो बच्चा कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने अपने घर से रास्ता भटक कर थाना क्षेत्र में रोते-बिलखते हुए मिले बच्चे को अथक प्रयास के बाद परिजनों से मिलाया।
अपने मासूम बच्चे से मिलकर परिजनों द्वारा हापुड पुलिस आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
7 Comments