सरस्वत्ती  मेडिकल कॉलेज  में हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम , ब्रिटिश राज से मिली थी मुक्ति – राम्या रामचन्द्रन

हापुड़ ।स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेस, अनवरपुर, जिला हापुड के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया साथ ही एम०बी०बी०एस० के छात्र/छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, कविता एवं अन्य कार्यकम प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर संस्थान की उपाध्यक्षा राम्या रामचन्द्रन, प्रधानाचार्य डॉ० आर०के० सहगल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ० आर०एल० साहू ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि 15 अगस्त 1947 भारतवर्ष के लिए वह ऐतिहासिक दिन है. जब देश को ब्रिटिश राज से मुक्ति मिली थी। यह दिन हमें उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में सिर झुकाने का अवसर देता है जिन्होनें भारतवर्ष की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान दिया था।

सीनियर एडवाइजर डॉ० जे०के० गोयल ने बताया कि आज हम स्वंतत्रता की 78 वी वर्षगांठ मना रहे है। आज ही के दिन 15 अग्रस्त 1947 को हमारे भारतवर्ष को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। तब से हर साल 15 अगस्त को भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाते आ रहे है। इस दिन उन्होने सभी को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुये आजादी का अमृत महोत्सव “हर घर तिरंगा” अभियान को भी प्रोत्साहित किया।

उन्होने बताया कि रानी लक्ष्मी बाई, मंगल पाण्डे, बाल गंगाधर, महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव जैसे लोगों की ओर से बहुत सारे निस्वार्थ प्रयास किये गए। उन्हे ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए बहुत सारे बलिदान देने पड़े।

इस अवसर पर फार्मेसी कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉ० नितिन कुमार, नर्सिंग कॉलिज की प्रधानाचार्या श्रीमती मनोहरी जनरल मैनेजर वरधराजन, सचिव एम० नटराजन, एच०आर० मैनेजर डी० लुकरेशिया रूबावथी, मैनेजर एव सभी वरिष्ठ चिकित्सकगण, अधिकारीगण / कर्मचारीगण एवं संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों आदि सभी उपस्थितजनों को मिष्ठान भी वितरित किया गया।

Exit mobile version