सरस्वती मेडिकल कॉलेज में कार्डियक कैथ लैब का हुआ उदघाटन,ग्रामीच हृदय रोग के प्रति लापरवाह,अब करवा सकेंगे इलाज – पद्मश्री डॉ० कमल सेठी


हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नेशनल हाईवें-9 स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में कार्डियक कैथ लैब का उद्घाटन पद्मश्री प्रो. (डॉ०) कमल सेठी ने किया।
हृदय रोग विशेषज्ञ व पदमश्री प्रोफेसर डॉ० कमल कुमार सेठी ने कहा कि ग्रामीण लोग हृदय रोग के प्रति लापरवाह होते हैं। इलाज के लिए बाहर नहीं जा सकते थे, परन्तु अब घर के पास ही सुविधा मिलने पर वे आसानी से अपना इलाज करवा सकते हैं।

उन्होनें बताया कि अस्पताल में कार्डियक कैथ लैब सुविधा होने से आस पास के क्षेत्र की जनता को हृदय रोग उपचार का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन, ट्रस्टी श्रीमती सुशीला रामचंद्रन, उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉ० आर० के० सहगल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जे०के० गोयल, हृदय रोग के विभागाध्यक्ष डॉ० राहुल रामटेके व चिकित्सक डॉ० अभिषेक दास आदि ने भी सम्बोधित करते हुए लेब के फायदे बताए ।

इस अवसर पर संस्थान के जी०एम० वरधाराजन, निदेशक श्री आर० दत्त, कॉलेज प्रबन्धन समिति के सचिव एम० नटराजन सभी चिकित्सक, पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी एवं कर्मचारी मौजूद थे।