हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
सरस्वती ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन, अनवरपुर, जिला हापुड़ में पिछले माह की तरह इस माह भी “स्टार ऑफ द मन्थ-जून 2024” का आयोजन किया गया।
सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेस, अनवरपुर, जिला हापुड में आज पिछले माह की भांति इस माह भी “स्टार ऑफ द मन्ध- जून 2024” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन, उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन, प्राचार्य डॉ० आर०के० सहगल एवं सीनियर एडवाइजर डॉ० जे०के० गोयल ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को सम्बोधित किया।
संस्थान की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन ने “स्टार ऑफ द मन्थ-जून 2024” कार्यक्रम में संस्था में कार्यरत नॉन टीचिंग कर्मचरियों के उत्कृष्ट योगदान की सराहाना की। जिसके कम में 14 कर्मचारियों को उनके सहरानीय कार्य के लिये पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ० आर०के० सहगल, सीनियर एडवाइजर डॉ० जे०के० गोयल, फार्मेसी कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉ० नितिन कुमार, नर्सिंग कॉलिज की प्रधानाचार्या श्रीमती मनोहरी, डायरेक्टर आर० दत्त, जी०एम० वरद्धराजन, सचिव एम० नटराजन, एच०आर० मैनेजर डी० लुकरेशिया रूबावथी, चिकित्सकगण, एवं कर्मचारीगण आदि सभी उपस्थित रहे।