fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

सरफेक्सी एक्ट कानून नही हैं संवैधानिक , देश पर थोपा गया काला कानून है ये – वीरेन्द्र शिशोदिया

अवैध करेंसी बाट बैंक कर रहे है अवैध वसूली । लगानी होगी रोक ।

नही कर सकता बैंक नीलामी कड़ा जवाब देगी जनता सरकार।

सरफेक्सी काले कानून के विरोध में होगा बड़ा आन्दोलन

सपनावत गांव से शुरू हुआ बैंक की दबंगई के विरोध का अभियान ।

धौलाना।संजीव वशिष्ठ।

धौलाना के गांव सपनावत के सत्यम फार्म हाउस में रविवार को जनता सरकार मोर्चे की एक विशाल बैठक आयोजित की गई । जिसमे देश प्रदेश में चल रही बैंको की गुंडागर्दी का विरोध जताया गया । साथ ही आम जनमानस को जागरूक किया गया की यदि बैंक या फाइनेंस कंपनी लोन वसूली में बदतमीजी करे तो उसका कड़ा जवाब दे फिर भी यदि बैंक नही मानता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के विकल्प खुले है। बैंक किसी भी सूरत में लोन बकाया के चलते किसी का भी घर दुकान या फेक्ट्री नीलाम नही कर सकता ये प्रक्रिया सावेधानिक नही है। जनता सरकार मोर्चा इसका कड़ा जवाब दे रही है । किसी व्यक्ति को बैंक परेशान करे तो जनता सरकार मोर्चा उनकी कानूनी लड़ाई लड़ेगी । बैंक की गुंडई से कतई नहीं डरे। इसका कड़ा जवाब दे । वीरेन्द्र शिशोदिया ने बताया की आयोजित बैठक में उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया की संगठन को विस्तार देने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में पहले रविवार को जिला मीटिंग हुआ करेगी। एवं जनता सरकार मोर्चे के बैनर नीचे उत्तर प्रदेश के हरेक मंडल स्तर पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा । और देश के साथ हो रहे अंतरराष्ट्रीय षडयंत्रों से देशवासियों को अवगत और जाग्रत कराया जाएगा । उन्होंने बताया की बैंकों द्वारा फर्जी करेंसी में अवैध नोटों में किए जा रहे कारोबार एवं लोगों की असली प्रॉपर्टी को नकली करेंसी में अवैध करेंसी में बंधक बनाकर कब्जाना उसको लूटना अब बर्दास्त नही होगा । इसके विरोध में जनता सरकार मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा निर्णय लिया गया की सभी लोगों के कर्ज को जनता सरकार मोर्चा वेध रुपए में चुकता कराएगा । जनता सरकार मोर्चा का कहना है कि भारत के किसी भी नागरिक को बैंक से लिए गए लोन के विषय में परेशान होने घबराने संपत्ति को बेचने एवं आत्महत्या करने की जरूरत नहीं है । सभी भारत के बैंक कर्ज को जनता सरकार मोर्चा वेद्य रुपए में चुकता कराएगा । बैठक में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर,, अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर फिरोजाबाद, हरिद्वार हरदोई, आजमगढ़,गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ आदि जिलों के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । ओर बैंक फाइनेंस कंपनियों के फैले मकड़जाल से लोगो को जागरूक करने का आह्वान किया गया । बैंक से कोई भी वसूली करने आए तो जनता सरकार से सीधे संपर्क करे ।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page