सरकार को कृषि बिल को लेकर किसानों से करनी चाहिए पुनःवार्ता-केसी त्यागी


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि केन्द्र सरकार को तीनों कृषि बिल को लेकर आंदोलनरत किसानों से एक बार पुनः वार्ता कर हल निकाला चाहिए, क्योंकि किसान देश के अन्नदाता हैं।
जदयू नेता केसी त्यागी यहां हापुड़ में जनता दल के पूर्व नगराध्यक्ष डॉ. कर्ण सिंह आर्य के निधन के पश्चात् उनके आवास पर परिजनों डॉ.नंदकिशोर आर्य,नीरज आर्य व अन्य से शोक व्यक्त करनें के बाद वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के उत्पादन का रेट बढ़ाना चाहिए तथा गन्ना का रेट 50 रु बढ़ाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि अगामी यूपी चुनाव में जद् यू भाजपा के साथ चुनाव लड़नें की इच्छुक हैं। जिसके लिए शीर्ष नेताओं से वार्ता चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि ओवैसी नफरत फैलाते है। वो कोई नेता नहीं हैं।उनके यूपी में आनें से कोई फायदा नहीं है।

Exit mobile version