परिजनों से क्षुब्ध युवती ने लगाई गंगा में छलांग, वीडियो वायरल, गोताखोरों ने बचाया
December 27, 2024
0 724 1 minute read
परिजनों से क्षुब्ध युवती ने लगाई गंगा में छलांग, वीडियो वायरल, गोताखोरों ने बचाया
, हापुड़।
नेशनल हाईवें-9 स्थित ब्रजघाट गंगा में एक युवती ने परिजनों से नाराज़ होकर आत्महत्या के लिए गंगा में छलांग लगा दी। गोताखोरों ने युवती को बचाकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर युवती को समझाकर वापस घर भेज दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव नैनापुर निवासी एक युवती की शादी 16 जनवरी को उसकी शादी होनी थी, जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में थी। बताया गया कि युवती गृह क्लेश के कारण नाराज होकर शुक्रवार सुबह घर से निकलकर आत्महत्या करने के इरादे से ब्रजघाट पर बने गंगा पुल पर पहुंची और काफी देर तक पुल पर चक्कर लगाती रही। अचानक वह पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और गंगा में कूद पड़ी। गंगा स्नान कर रहे लोग युवती को बहते हुए देख शोर मचाने लगे। इस पर गोताखोर मोटर बोट लेकर मौके पर पहुंचे। कड़ी मेहनत के बाद युवती को गंगा से बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि युवती को समझा बुझाकर परिजनों के साथ वापस घर भेज दिया।
Like this:
LikeLoading...
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651