सरकारी स्कूल के बच्चों ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जा रही भारतीय टीम को भेजी शुभकामनाएं
हापुड़।
आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व उच्च विद्यालय नवादाकलाँ ब्लॉक सिम्भावली जनपद हापुड़ विद्यालय के बच्चों ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जा रही भारतीय टीम को शुभकामनाएं भेजी। ज़िला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा ने बताया कि खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की पेरिस में 26 जुलाई से शुरुआत हो रही है। 11 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस आयोजन में 206 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के एथलीट और आईओसी शरणार्थी ओलंपिक टीम (ईओआर) भाग लेंगे। खेलों में देश भर के 35 स्थानों पर 10,500 एथलीट भाग लेंगे। पेरिस ओलंपिक को देखते हुए भारत ने 16 विविध खेल विधाओं में 117 एथलीटों के अपने अब तक के सबसे बड़े दल की घोषणा की है, जिसमें 70 पुरुष और 47 महिलाएं शामिल हैं। ये एथलीट 69 स्पर्धाओं में भाग लेंगे और कुल 95 पदक जीतने का अवसर प्राप्त करेंगे। सरकार द्वारा 470 करोड़ रुपये से अधिक की पर्याप्त धनराशि से समर्थित, भारत के एथलीट वैश्विक मंच पर अपनी अमिट छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। पेरिस 2024 खेल फ्रांस में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा। ओलंपिक आंदोलन जो दुनिया भर के लोगों को एक क्षेत्र में एक साथ लाता है जो हमारे छात्रों को प्यार और सद्भाव सिखाता है। भारतीय एथलिटो को पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 के लिए ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतू तोमर, खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स, सर्वेश कुमार, योगेश गुप्ता, रचना सिंह, मनोज गुप्ता, पंकज चतुर्वेदी, वार्डन अर्चना त्यागी, अरुण सिरोही, साक्षी, प्रधानाध्यापक सतीश, सुनील, दीप्ति , ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सतेंद्र कुमार, जयश्री, आशा, सरिता, ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ सिंभावली चंदकिरण सिंह, विवेकपाल, मनजीत ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।