सरकारी स्कूलों में गुरूजी व बच्चों की लगेगी ऑनलाइन हाजिरी

हापुड़। शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर जनपद में भी माह से सरकारी स्कूलों में गुरूजी व बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी लगेगी।
जानकारी के अनुसर जनपद के सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों को गत शैक्षणिक सत्र में दिए गए टैबलेट के माध्यम से अपनी और बच्चों की उपस्थिति समेत मध्याहन भोजन की जानकारी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। इस माह से यह व्यवस्था महानिदेशक स्तर से अनिवार्य कर दी गई है। टैबलेट के लिए सिम और डाटा की व्यवस्था बीएसए स्तर से की जाएगी अथवा शिक्षक स्वयं भी कर सकते हैं। सिम और डाटा के खर्च का भुगतान कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा।
बीएसए रितु तोमर ने बताया कि शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसमें खंड शिक्षाधिकारी को अपने- अपने क्षेत्र में बेहतर नेटवर्क वाली कंपनियों के सिम स्कूलों में खरीदकर देने होंगे। शैक्षिक सत्र वर्ष 2024-25 में विद्यालयों में शिक्षकों को टैबलेट के माध्यम से ही कार्य करना होगा। जनपद में गत शैक्षिक सत्र में टैबलेट विद्यालयों में शिक्षकों को उपलब्ध कराए गए थे। लेकिन शिक्षक लगातार विभाग से सिम और डाटा की मांग कर रहे थे। अब शिक्षा महानिदेशक ने कंपोजिट ग्रांट से सिम और डाटा खरीदने की अनुमति दे दी है। विभाग का डाटा टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन फीड किया जा रहा है।