हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक महिला ने परिचित ने सरकारी विभाग में नौकरी लगवानें के नाम पर रेप का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी है।
पिलखुवा के गांव निवासी महिला ने बताया कि ससुरालियों से विवाद के कारण वह अपने मायके में माता-पिता के साथ रहकर, गाजियाबाद स्थित मकानों में साफ-सफाई का काम करती है। इसी बीच उसकी मुलाकात पड़ोसी गांव निवासी एक युवक से हुई। जिसके बाद युवक ने महिला की जल निगम में चपरासी के पद पर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक ने छिजारसी डिग्री कॉलेज के पास दुष्कर्म किया। जिसके बाद उसने सारी घटना परिजनों को बताई।
सीओ पिलखुवा स्तुति सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।