सरकारी विभागों में मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, डीएम, एसपी ने किया प्रतिमाओं पर माल्यार्पण

सरकारी विभागों में मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, डीएम, एसपी ने किया प्रतिमाओं पर माल्यार्पण

हापुड़। जिलें में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। डीएम, एसपी ने पौधारोपण कर दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।

जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम प्रेरणा शर्मा ने महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्वच्छता के प्रति हमेशा सजग रहे। उनका मानना था कि आजादी का महत्व तभी है जब समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त किया जाए और सभी लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए। डीएम ने कहा कि उनकी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारेंगे।

पुलिस लाइन में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए सलामी दी। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को मिठाई वितरित की और उन्हें शपथ दिलाई कि वे महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलेंगे। एएसपी विनीत भटनागर ने भी पुलिस कार्यालय में पुष्प अर्पित कर कर्मियों को प्रेरित किया।

Exit mobile version