समिति ने बृजघाट में किया भंडारे का आयोजन,108 ब्राह्मणों को करवाया भोजन
हापुड़ (रिशु सिंह)।
श्री ठाकुरद्वारा बालाजी संकीर्तन समिति ( रजिo) पिलखुवा के तत्वावधान में बृज घाट गंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया ।
इस दौरान समिति ने 108 ब्राह्मणों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर बाला जी महाराज के भजनों पर भगत भाव विभोर होकर झुमे उठे। इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह उत्तम कार्य आप सभी के सहयोग से संपन्न हुआ ।
इस मौकें पर राकेश मित्तल , बंटी गर्ग ,नीरज अग्रवाल, राम प्रकाश बंसल, हरिमोहन मित्तल, सेतु बंसल ,मनोज कुमार गर्ग, नरेश गोयल डीवीडी टेक्सटाइल ,गौरव गोयल ,अंशुल मित्तल, शुभम महेश्वरी हिमांशु प्रजापति अभिषेक अग्रवाल, गोपेश कंसल आदि उपस्थित रहे।