हापुड़। दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रिजेंसी में आज होने वाली इंवेस्टर्स समिट में देश-विदेश के 350 से अधिक उद्यमी भाग लेंगे। पहले दिन कार्यक्रम प्रकाश रिजेंसी और 25 जनवरी को किठौर रोड स्थित राघव रिजेंसी में आयोजित किया जाएगा। राज्य के तीन मंत्रियों की उपस्थिति में समिट के दौरान प्रशासन करीब 22.50 हजार करोड़ के प्रस्तावों को हरी झंडी मिलेगी। कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए पूरे दिन अधिकारी जुटे रहे।
कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने तीन मंत्रियों को न्यौता दिया है। इनमें औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी), राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेंद्र कश्यप व सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग एवं रेशम पालन मंत्री राकेश सचान शामिल हैं। तीनों मंत्री अलग-अलग समय पर उपस्थित रहेंगे। पहले दिन राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए सोमवार को देर रात तक अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे।
समिट में सरकारी विभागों के लगेंगे स्टॉल
सीडीओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण, श्रम विभाग, कृषि विभाग, खादी ग्रामोद्योग, हैंडलूम, टैक्स टाइल के साथ 25 स्टॉल लगाए जाएंगे। पूरे कार्यक्रम को चार सत्रों में विभाजित किया गया है। तकनीकी सत्र में जिले की ओर से प्रजेंटेशन होगी। इसमें जिले के मुख्य स्थानों की वीडियो प्रसारित की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से औद्योगिक, टेक्सटाइल, एमएसएमई, टूरिज्म पॉलिसी के बारे में इन्वेस्टर्स को अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम स्थलों को भव्य रूप से सजाया गया है।
जापान की इलेक्ट्रानिक उपकरण कंपनी और डेनमार्क डेयरी उद्योग का मिला प्रस्ताव
समिट से ठीक एक दिन पहले भी जिले को बड़े प्रस्ताव मिलने का सिलसिला जारी रहा। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आठ एकड़ भूमि में जापान की एक इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने की कंपनी के लिए सात सौ करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इसके अलावा डेनमार्क की एक डेयरी प्लांट ने भी 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही जिले को अभी तक 22.5 हजार करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। समिट में हापुड़ के अलावा देश और विदेशों से भी उद्यमी भाग लेंगे।
ये है समिट में कार्यक्रम व्यवस्था
- 10 से 12 बजे: तकनीकी सत्र
- 12 बजे: उद्घाटन एवं दीप प्रज्ज्वलन
- 12.05 से 12.10 बजे: फिल्म लांच एवं नवीन नीति संग्रह पुस्तिका विमोचन
- 12.10 बजे: जिलाधिकारी का स्वागत उद्बोधन
- 12.15 बजे: स्वागत समारोह
- 12.25 से 1.15 बजे तक: तकनीकी सत्र
- 1.15 से 1.40 बजे कार्पोरेट सेक्टर के विशिष्ट उद्योगपतियों के वक्तव्य।
- 1.40 से 2.00 बजे: प्रश्नोत्तरी
- 2 से 2.30 बजे तक: विशिष्ट अतिथियों का संबोधन
- 2.30 से 2.40 बजे तक: सम्मान समारोह
- 2.40 से 3 बजे तक: समापन उद्बोधन