समाजसेवी व उघमी के आफिस में चोरी, एफआईआर दर्ज
समाजसेवी व उघमी के आफिस में चोरी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित सीएचसी के सामने व्यापारी के कार्यालय से चोर मंदिर में रखी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति व कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और पैन ड्राइव चोरी कर ले गया। इस दौरान चोर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हापुड़ के मोहल्ला गिरधारीनगर निवासी व एटीएमएस के चेयरमैन नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनका गढ़ रोड स्थित सीएचसी के सामने वुड इंडिया नाम से कार्यालय है। आठ जनवरी की सुबह उनके कर्मचारी उमेश चंद्र व सचिन कुमार ने कार्यालय खोला तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी, दराजें व फाइलें खुली हुई थीं और सीसीटीवी कैमरों पर कागज लगा हुआ था। वहीं, एक कैमरे के तार कटे हुए थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर एक चोर गोदाम के रास्ते से होते हुए कार्यालय में दाखिल हुआ था। चोर कार्यालय में बने मंदिर में रखी लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति, कंप्यूटर की हार्ड डिस्क व पैन ड्राइव ले गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।