News
अधिवक्ता केशव त्यागी की माताजी के निधन पर सामाजिक संगठनों ने जताया शोक

हापुड़। अधिवक्ता केशव त्यागी की माताजी सरेशवती देवी के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में दुख की लहर दौड़ गई सूचना मिलते ही रामनिवास बालिका इंटर कालेज तगासराय के प्रबंधक हरिराज सिंह,गायत्री परिवार के सुधीर त्यागी,भाकियू अराजनैतिक के सुधीर त्यागी,राष्ट्रीय् सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी त्यागी समाज के निखिल त्यागी अहाते वाले व एडवोकेट मोनी त्यागी ने उनके निवास पर पहुचकर शोकाकुल परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की।