समाजसेवी विक्की शर्मा ने गाय की बछिया को खत्ती से बाहर निकाल रेस्क्यू अभियान चला बचाई बछड़े की जान
हादसों का शिकार हो रहे गौवंशो के लिए ठहराया नगरपालिका और प्रशासन को जिम्मेदार.
नगरपालिका और प्रशासन की अनदेखी के कारण गौवंश हो रहे है बार बार हादसे का शिकार — विक्की शर्मा.
हापुड़। शनिवार को मोहल्ला रामगंज में एफसीआई की खुली खत्ती में एक गौवंश गिर गया। जिसकी सूचना मदन शर्मा बेकरी वालों ने कांग्रेस नेता व समाजसेवी विक्की शर्मा को दी। विक्की शर्मा को जैसे ही एफसीआई की खुली खत्ती में गौवंश के गिरने की सूचना दी, विक्की शर्मा तुरंत अपनी बाइक उठा घटनास्थल पर पहुंच गए। वही उन्होंने संदीप शर्मा जेसीबी वालों को फोन पर सूचना दी कि रामगंज में एफसीआई की खुली खत्ती में एक गाय की बछिया गिर गई हैं। विक्की शर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर गाय की बछिया को एफसीआई की खत्ती से बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद से रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। वे अपनी जान की परवाह किए बिना बेल्ट की मदद से एफसीआई की खुली खत्ती में घुसे और गाय की बछिया को बेल्ट से बांधकर बाहर निकालना शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद बछिया को खत्ती से बाहर निकाल दिया गया। बाइट के दौरान उन्होंने बताया कि मोहल्ला रामगंज में गौवंशो के गिरने की घटना कोई नई नहीं हैं। आए दिन यहां पर एफसीआई की खुली खत्तियों में गौवंशों के गिरने की खबर उन्हें मिलती रहती है। जिसे वे समयानुसार बाहर निकालने का हर संभव प्रयास करते आए हैं। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह हैं कि उन्होंने और मोहल्ला रामगंज के लोगों ने जब भी नगरपालिका और प्रशासन से इस विषय में कोई मदद लेनी चाही। उन्हें हमेशा निराशा ही हाथ लगी। मोहल्ला रामगंज के लोगों ने कई बार प्रशासन और नगरपालिका का ध्यान इस ओर केंद्रित करने की कोशिश की लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। विक्की शर्मा ने कहा हैं कि एफसीआई की खुली खत्ती में गौवंशों के बार बार गिरने की घटनाएं नगरपालिका और प्रशासन की अनदेखी के कारण हो रही हैं। उन्होंने जल्द से जल्द एफसीआई की खुली खत्तियों को बंद करवाने या उन्हें पत्थर से ढकवाने की मांग की हैं। जिससे भविष्य में आगे कोई और गौवंश उन खुली खत्तियों में न गिर सकें। उन्होंने ये भी कहा हैं कि अगर समय रहते एफसीआई की खुली खत्तियों को बंद नहीं करवाया गया तो कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। विक्की शर्मा ने अपने सभी साथियों मदन शर्मा, संदीप शर्मा, गौरव गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया हैं.!!
5 Comments