News
समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने बुजुर्गों को व्हील चेयर पर बैठाकर बुजुर्गों से करवाया मतदान
हापुड़। माज और राष्ट्र सेवा का एक और उदाहरण समाज सेवी राज कुमार शर्मा द्वारा, आज मतदान के दिन श्री नगर सुधार समिति के अध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने कहा कि पांच सालो मे एक बार आने वाले इस लोकतंत्र के पर्व मे युवा व व्यस्क तो बूथ जाकर वोट डाल सकते है लेकिन जो हमारे पूर्वज बुजुर्ग सदा से राष्ट्र हित मे मतदान करते है है आज वो किसी ना कि बीमारियों व उम्र ज्यादा होने के कारण बूथ तक नहीं जा सकते, उसके लिए राज कुमार शर्मा ने व्हील चेयर कि मदद से आदर्श बुजुर्गो को मतदान स्थल तक पंहुचा कर, मतदान करवाया