समाजसेवी के बेटे ने ईनामदारी दिखाते हुए लौटाया सड़क पर मिला मंहगा मोबाइल
समाजसेवी के बेटे ने ईनामदारी दिखाते हुए लौटाया सड़क पर मिला मंहगा मोबाइल
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
खून देकर व जरूरतमंदों को खून का इंतजाम करवाने वालें समाजसेवी के बेटे ने भी पिता के पदचिन्हों पर चलकर सड़क पर गिरा मिला महंगा मोबाइल मालिक को लौटा कर ईमानदारी व मानवता का परिचय दिया। जिसकी चारों तरह प्रशंसा हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला श्रीनगर कालोनी निवासी व समाजसेवी राजकुमार शर्मा के बेटे श्रेष्ठ शर्मा को एक मंहगा एंड्राइड सड़क पर पड़ा हुआ मिला।
श्रेष्ठ शर्मा ने घर पहुंच पिता राजकुमार शर्मा को घटना बताई और मोबाइल मालिक को वापस लौटाने की इच्छा जताई। जिस पर पिता बेटे ने ईमानदारी का परिचय देते हुए शिवपुरी निवासी को उनका मोबाइल लौटा दिया। मोबाइल पाकर वह झूम उठे और उनका आभार जताया।