समाजसेवियों ने सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ मनाई होली, रंग, गुब्बारे व स्टेशनरी पाकर झूमें बच्चें

समाजसेवियों ने सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ मनाई होली, रंग, गुब्बारे व स्टेशनरी पाकर झूमें बच्चें
हापुड़। नगर के शिवा प्राथमिक पाठशाला में समाजसेवियों ने छोटे छोटे बच्चों के साथ होली खेलकर उन्हें रंग, गुब्बारे व स्टेशनरी गिफ्ट करते हुए शुभकामनाएं दी और शांती पूर्वक होली का त्यौहार मनाने की अपील की।
बुधवार को शिवा प्राथमिक पाठशाला में समाजसेवी आनन्द गर्ग दाल मिल वालें, चंडी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता, राष्ट्रीय व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी, मोहित बंसल आदि ने पहुंचकर स्कूली बच्चों के साथ होली खेली और बच्चों को चंदन लगाकर
रंग, गुब्बारे व स्टेशनरी के पेकेट वितरित किए, जिससे बच्चे खुश हो गए।
इस मौके पर समाजसेवी आनन्द गर्ग दाल मिल वालें, चंडी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति में हर त्योहार को मनाने की परंपरा है, लेकिन इस बार बच्चों के बीच मनाकर खुशी मिल रही है।
राष्ट्रीय व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी, मोहित बंसल ने कहा कि बच्चों के साथ खुशियां बांटने में हृदय से अपार आनंद की अनुभूति होती है।
प्रधानाध्यापिका डॉ सुमन अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शिक्षिका लक्ष्मी शर्मा, सरला,सुमन , सोनिया आदि मौजूद थी।
उधर स्कूल की छुट्टी के बाद
बच्चों ने एक दूसरे पर लाल, पीला, नीला गुलाल लगाया और चेहरे और कपड़ों को रंगों में सराबोर कर दिया। स्कूलों के बच्चे काफी देर तक एक दूसरे को रंग लगाते रहे।